
भारत की जीडीपी में एक महत्वपूर्ण हिस्सा कृषि से आता है , उसके बावजूद हमारे देश में एक प्रथा चल गई है की परिवार में सबसे कम पढ़ालिखा बेटा खेतो को सम्हालता है क्यूंकि वो शहर की किसी चमक दमक वाली कमपनी में जॉब पाने में असमर्थ रहता है , इस धारणा को बदलने की आवश्यकता है लोगो को बताने की ज़रूरत है की कृषि में भी आप पैसा, इज्जत और प्रसिद्धि हासिल कर सकते है! फार्म फेयर अवार्ड्स को कुछ इसी तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिसमे खेतो में मेहनत करने वाले किसानो को राष्ट्रीय स्तर के मंच पर बुला कर उनकी सफलता की कहानी लोगो के सामने दिखाना साथ ही उन्हें सुपर स्टार की तरह सम्मानित करना , जिस से की युवा पीढ़ी अग्रि स्टार्टप शुरू करे और खेतो से आने वाली आवाज को पहचान सके और अपनी शिक्षा को खेती के साथ जोड़ कर कुछ ऐसा कर सके की भारत के खेतों की सोंधी माटी की खुशबु विदेशो तक पहुँच सके !
फार्म FARE अवार्ड्स के पहले सीजन में पुरे देश से नॉमिनेशन आने शुरू हो चुके हैं , और एक 11 सदस्यीय सम्माननीय जूरी पैनल इन नॉमिनेशनस पर कार्य करना शुरू कर चूका ! इस जूरी पैनल में पद्मश्री किसान, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, रीसर्च डीन इत्यादि शामिल है जो हर नॉमिनेशन पर चर्चा शुरू कर चुके हैं !
इस इवेंट में अलग अलग श्रेणी में नॉमिनेशंस मांगे गए हैं परन्तु मुख्य आकर्षण है इंडियन फार्मर ऑफ़ THE ईयर 2025 , WOMEN फार्मर ऑफ़ THE ईयर 2025 , AGRI स्टार्टप ऑफ़ THE YEAR जैसे कुछ अवार्ड्स आकर्षण के केंद्र रहेंगे !
इनमे मिलने वाले आकर्षक उपहारों की घोषण बेहद शीघ्र की जायेगी !